तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के ईसार पेट्रोल पंप के नजदीक एनएच 922 पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिस पर सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह बक्सर से डुमरांव की तरफ अपाची बाइक से दो युवक जा रहे थे.भारतीय जनता पार्टी कार्यालय रोड से आगे बढ़े ही थे तभी पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया.जिसमें दोनों युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
रोड पर अफरा तफरी मच गया.ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. घटना की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. जिसकी पहचान डुमराँव थाना क्षेत्र के मझवारी गांव निवासी 20 वर्षीय आकाश कुमार पिता राजेश यादव व सम्हार गांव निवासी सुनील कुमार पिता स्व राजेन्द्र यादव के रूप में की गई है.
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 44 J 5386 है.औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की सुबह में सूचना मिली की इस्सार पेट्रोल पंप के समीप दो युवको की बाइक से दुर्घटना हुई है सड़क किनारे पड़े है. जिसके पश्चात पुलिस टीम को भेजा गया. जहां दोनों युवक मृत पाए गए. उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. प्राप्त ट्रक नंबर के आधार पर इसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

