हल्की नोक झोंक के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी 17 पैक्स समितियों के लिए निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी निर्देश के बाद काफी गहमागहमी के बीच पैक्स का चुनाव देर शाम 4:30 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. निर्वाचन विभाग के तरफ से मतदान के लिए पैक्स गोदाम एवं सरकारी स्कूलों में कुल 64 बूथ बनाए गए थे.जिस मतदान केंद्रों पर मतदाता प्रत्याशियों के नाम के आगे मुहर लगाकर मतदान किया. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था.
सभी मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात थे.जहां पड़ताल के बाद ही मतदाताओं को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी.पैक्स समिति के गठन के लिए अध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पदों पर मतदान कराया गया. जिसमें सबसे अधिक गहमागहमी अध्यक्ष पद के लिए बना रहा.सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं निर्वाचन कर्मी समय पर मौजूद हो गए.मौसम के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही मतदाताओं की भी भीड़ बढ़ने लगी.सुबह 12:30 बजे तक 22% मतदान रहा.शाम 4:30 बजे तक 64.62% तक मतदान हुआ. इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम लगातार भ्रमण करती रही. निर्वाचन कार्य में हरपुर बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रीति जीत सहायक मजिस्ट्रेट श्याम नारायण ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी मुस्तैद रहे.
वृद्ध मतदाताओं में दिखा उत्साह
इस चुनाव में वृद्ध मतदाताओं में भी काफी दिलचस्पी रही.देवढिया मध्य विद्यालय पर पहुंची 78 वर्षीय वृद्ध महिला शिवकुमारी देवी,हरपुर मध्य विद्यालय पर 85 वर्षीय बृजनाथ दूबे, राजपुर में 74 वर्षीय उदय प्रताप सिंह ,पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह के अलावा अन्य लोग भी मतदान कर लोकतंत्र में आस्था का परिचय दिया. इन लोगों ने बताया कि कई बार हमने मतदान किया है.इस बार भी मतदान कर रहे हैं. किसानों की स्थिति मजबूत हो. इसी उम्मीद के साथ किसानों के विकास के लिए मतदान किया है.
हरपुर के बृजनाथ दूबे ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख समिति के आधुनिकीकरण से पहले बहुत ही कम संख्या में इसके सदस्य होते थे जो काफी गहमा गहमी चुनाव में नहीं होता था. किसानों को समय पर उर्वरक के साथ अन्य सुविधाएं मिल रही थी.सरकार ने जिस उम्मीद के साथ इसे आधुनिक बनाया है.वह पूरी तरह से किसानों के बीच नहीं है. फिर भी एक उम्मीद है कि किसानों की स्थिति मजबूत होगी. इसके लिए मतदान किए हैं.
महिला मतदाताओं में रहा उत्साह
इस चुनाव में सबसे खास बात रहा कि अध्यक्ष का पद सामान्य होने के साथ प्रबंध कार्यकारणी समिति के लिए महिलाओं के सीट में आरक्षण होने से उस पद पर महिला उम्मीदवारों का नामांकन किया गया है. जिसमें से अधिकतर महिलाओं ने निर्विरोध चुनाव जीत दर्ज कर लिया है. चुनाव मैदान में होने वाली महिलाओं में भी काफी उत्साह था. इसके साथ ही अपने संबंधित पैक्स इकाइयों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को जीताने के लिए महिलाओं ने भी अपने अधिकार के उपयोग को समझते हुए बूथ तक पहुंच कर मतदान किया.
मेडिकल टीम रही मुस्तैद
स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मेडिकल टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद रही.निर्वाचन विभाग के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम के कई स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद दिखे.उन्होंने बताया कि यहां किसी को स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी न हो जिसको देखते हुए पूरी टीम लगी हुई है.
निर्वाची पदाधिकारी ने बूथों का लिया जायजा
पैक्स चुनाव चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं ना हो इसको लेकर चुनाव प्राधिकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार लगातार बूथों का भ्रमण करते रहे. हालांकि सुबह में मतदान शुरू होने के पश्चात कुछ ही देर में संवेदनशील बूथों के तरफ से गड़बड़ी की आशंका जताए जाने पर इन्होंने तत्काल अपने कर्मियों के साथ उन बूथों पर पहुंचकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया.
साथ ही इन्होंने संबंधित मजिस्ट्रेट को सख्त हिदायत दिया कि किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ी नहीं होना चाहिए. मतदान करने के बाद कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर नहीं रहेंगे. उनके पहुंचते ही क्षेत्र के मंगराव, नागपुर , खीरी , तियरा , देवढिया, राजपुर, दुल्फा, कैथहर कला, खरहना, हरपुर, समहुता, अकबरपुर, बन्नी एवं अन्य बूथों पर जमी भीड़ को पुलिस पदाधिकारियों ने तीतर बितर कर दिया.