चौसा में पांच वर्तमान अध्यक्ष का दबदबा बरकरार पलियां, सरेंजा, चुन्नी व सिकरौल के निवर्तमान अध्यक्षों ने लगाया जीत का चौका
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड में हुए सात पैक्स चुनाव का सभी परिणाम बुधवार की मध्य रात्रि तक संपन्न हुआ. जिसमें चुन्नी और जलीलपुर को छोड़ शेष पांच पैक्सों में अध्यक्ष पदों पर निवर्तमानों ने कब्ज़ा बरकरार रखा.प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में हुए मतगणना के पश्चात् चुन्नी पैक्स अध्यक्ष पद पर उर्जेश राय को 388 मत व निवर्तमान उमेश चौबे को 353 वोट मिला.
जिसमें उर्जेश राय 35 वोट से जीते. जलीलपुर में राजेश राय को 661 वोट व कृष्णा सिंह को 558 वोट मिला.डिहरी में निवर्तमान अध्यक्ष रिंकू राय को 206 मत व शीला राय को 146 मत मिला. रिंकू राय 60 वोट से जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार सीट पर कब्ज़ा जमाया. सरेंजा पैक्स अध्यक्ष पद पर शशिभूषण राय उर्फ़ डब्बू राय लगातार चौथी बार जीत हासिल किया.
उक्त सीट पर हुई लड़ाई में शशिभूषण राय को 817 मत तथा बृजमोहन राय को 572 मत प्राप्त हुआ.पलिया पैक्स अध्यक्ष पद पर निवर्तमान हिरामन कुमार ने लगातार चौथी बार कब्जा जमाया. हिरामन कुमार को 880 वोट व अशोक सिंह को 520 मत मिला. रामपुर कला पैक्स अध्यक्ष पद पर हुए एक तरफा मुकाबला में आशीष राय ने नवीन राय को रिकॉड 692 वोटों से हराकर लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. आशीष राय को 784 वोट तथा नवीन राय को 92 वोट मिला. सिकरौल पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार लगातार चौथी बार जीत हासिल किया. अशुतोष कुमार को 567 व सुनील कुमार सिंह को 294 मत मिला.मध्य रात्रि तक चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने जमकर जयकार लगाते हुए अबीर-गुलाल उड़ाया. बतादें कि चौसा ब्लाक में दस में सात पैक्स के लिए चुनाव कराया गया . जिसमें चुन्नी और जलीलपुर को छोड़ शेष पांच पैक्सों में अध्यक्ष पदों पर निवर्तमानों ने कब्ज़ा बरकरार रखा.