निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों ने किसानों से मिल दिया बधाई
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी पैक्सों की हुई मतगणना के बाद जीतने वाले उम्मीदवारों में काफी खुशी की लहर है. जिन मतदाताओं ने अपने निर्वाचित अध्यक्षों पर भरोसा दिलाया है.उनसे मिलने के लिए विभिन्न पंचायतों में धन्यवाद यात्रा कर अपने किसानों को बधाई दिया.
राजपुर में पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह व पैक्स अध्यक्ष विपीन बिहारी सिंह ने अपने जीत के बाद पंचायत के सभी गांव का दौरा किया.पूरे गांव में गाजे बाजे के साथ पुरैनी,राजपुर, नवागांव सहित अन्य गांव में दौरा किया गया.इस खुशी के मौके पर सत्येन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है.किसानों के हित के लिए हम हर संभव संघर्ष करते रहेंगे.अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाया जाएगा.इसके लिए हमारी समिति किसानों के लिए मददगार साबित होगी. इसके अलावा देवढिया पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्र के सैंथू,देवढिया, गजरही गांव में पहुंचकर किसानों से मिलकर बधाई दिया. जिनके साथ समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे.मंगराव में पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ रौनी एवं अन्य गांव में पहुंचकर बधाई दी.इस मौके पर दीनदयाल सिंह,जितेंद्र सिंह,तुलसी राम,लालकेश्वर राजभर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.