रोड जाम कर विरोध करना पड़ा महंगा,20 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत के सगरा गांव में पैक्स चुनाव के पूर्व संध्या में अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के बीच हुई मारपीट के मामले में चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग को जमकर लोगों ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान इस रोड पर लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. जिस मामले में चौसा सीओ उद्धव मिश्रा के बयान पर प्रदर्शन कर रहे विनोद कुमार राय, नवीन कुमार राय, मोहम्मद दिलशाद ,रमेश राय, अजय कुमार राय, जितेंद्र राम, कुंदन खरवार सहित 20 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन करने, प्रशासनिक काम में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
शीघ्र ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.विदित हो की नवीन राय के समर्थकों का कहना था कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष आशीष राय ने अपने घर के समीप ही पोलिंग बूथ बना लिया.रामपुर पंचायत से प्रत्याशी नवीन राय ने इसका विरोध किया था. जिस विरोध पर आशीष राय के समर्थकों ने उनसे मारपीट की जिस मारपीट की घटना के बाद नवीन राय के समर्थकों ने मंगलवार के दिन चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस जाम के दौरान नारेबाजी करते हुए लोगों ने वोट बहिष्कार करने की भी बात कही थी. जिसकी सूचना के बाद पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने समझाकर रोड से जाम को हटाया था. इस दौरान भारी पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था के देखरेख में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया.