Education
बुलंद हौसले ने बनाया अधिकारी ,माता पिता का बढ़ाया सम्मान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- करें कोशिश तो मुश्किलें आसान बनती है.. यह सच साबित कर अन्य युवाओं के लिए एक मिशाल पेश किया है पवन ने.जिले के नावानगर पूर्वी क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य सुशीला देवी एवं क्रांतिकारी माले नेता शहीद राजेश सिंह के पुत्र पवन ने बीपीएससी की परीक्षा में राज्य स्तर पर चौथा रैंक लाकर माता पिता का नाम रौशन किया है.
यह अधिकारी बनकर देश एवं समाज की सेवा करेंगे.जिनकी सफलता पर क्षेत्र के लोग काफी गौरान्वित है.इनके गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया.इस मौके पर ओम प्रकाश, विरेन्द्र सिंह, विसर्जन राम, हरेन्दर राम, भदवर मुखिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.