राजपुर में कड़ी सुरक्षा के साथ सुबह 8:00 बजे खुलेगी मतपेटी,सुबह 10 बजे मिलेगा पहले राउंड का परिणाम
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सहकारी साख समितियों के लिए हुए चुनाव के बाद अध्यक्ष पद के 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हो गया. जिसकी मतों की गणना मंगलवार सुबह 8:00 बजे से शुरू की जाएगी.प्रखंड मुख्यालय परिसर में बनाए गए बज्र गृह में देर शाम सभी मत पेटियों को सुरक्षित रख लिया गया, जो मतगणना के दिन वीडियोग्राफी के साथ मतगणना हॉल में लाई जाएगी. इस मतगणना हॉल में संबंधित पैक्स इकाई के अध्यक्ष या उनके दो मतगणना एजेंट एवं सदस्य पद के लिए एक एजेंट या स्वयं प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.
मत गणना हॉल का जायजा लेने के लिए पहुंचे सुपर जोनल पदाधिकारी सह डीसीएलआर शशि भूषण ने संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि मतगणना के दिन पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होना चाहिए. हर पंचायत की मतगणना से पहले वीडियोग्राफी कर मत पेटियों को हाल में लाया जाएगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए 10 टेबल बनाया गया है.जिस टेबल पर 10 बूथों की गिनती की जाएगी. एक टेबल पर तीन मतगणना कर्मी एवं एक पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे.इस बार 17 पैक्स इकाइयों के लिए छह राउंड में मतगणना कराई जाएगी. पहले राउंड में बारुपुर,मंगरॉव, नागपुर, दूसरे राउंड में खीरी ,अकबरपुर, तियरा, तीसरे राउंड में देवढिया, राजपुर, हरपुर चौथे राउंड में रसेन, बन्नी, खरहना, पांचवें राउंड में धनसोई, समुहता, मटकीपुर, छठवें राउंड में दुल्फा, कैथहर कला पैक्स इकाई के मतों की गणना की जाएगी.