संविधान दिवस पर भाकपा माले ने निकाला संविधान मार्च
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमराँव शहर में संविधान दिवस पर भाकपा माले ने हाथों में तिरंगा लेकर संविधान मार्च निकाला.यह संविधान मार्च महरौरा मोड स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से शुरू होकर मेन रोड से नया थाना होते हुए गोला बाजार से होकर शहीद गेट पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा का संचालन भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह खेग्रामस नेता नारायण दास ने किया. अध्यक्षता भाकपा माले डुमरांव प्रखण्ड सचिव कन्हैया पासवान ने किया.
सभा को माले नेता धर्मेन्द्र सिंह, आइसा नेता अनूप शर्मा, इंसाफ मंच सह अंबेडकर चेतना मंच के नेता बाबूलाल राम ने संबोधित किया.माले कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे जिसमें संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को हटाने की कोशिश बन्द करो,संविधान प्रदत अधिकारों में कटौती करना बन्द करो,संविधान को खत्म करने की कोशिश पर रोक लगाओ ,संविधान पर हमला करना बन्द करो.नारों के साथ आवाज बुलंद किया.
शहीद गेट पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज भारत की आजादी से पैदा हुए संविधान के अनुगृहीत करने के 75 साल हो गये हैं.आज की केंद्र सरकार इस संविधान की प्रस्तावना को जिसमें समानता , धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद को लक्ष्य बताया गया है उसको केंद्र सरकार बदलना चाहती है. गैर बराबरी पर आधारित मनुस्मृति को संविधान का हिस्सा बना देना चाहती है.केंद्र की मोदी सरकार के बुद्धिजीवी नेता इस संविधान को औपनिवेशिक संविधान बता रहे हैं जबकि सभी जानते हैं कि यह संविधान औपनिवेशिक अंग्रेजी सत्ता से लड़कर ही बनाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर न्याय को , बुलडोजर से तथाकथित दोषियों के घर गिराने की कार्रवाई को अंततः खारिज कर दिया और यह संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत ही न्याय मिल पाया है.बाबा साहेब अंबेडकर और आजादी के शहीदों के स्वप्न से बने इस संविधान के 75 वीं वर्षगांठ पूरे देश में भाकपा-माले मना रही है. इस अभियान को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक चलाया जाएगा.इस संविधान मार्च में मुख्य रूप से नवानगर प्रखण्ड सचिव बीरेंद्र सिंह, ब्रह्मपुर प्रखण्ड सचिव विसर्जन राम, भदेसर साह, बक्सर प्रखण्ड सचिव ओम प्रकाश सिंह, संजय शर्मा,कृष्णा राम, भगवान दास, मानरूप पासवान, जाबिर कुरैशी , आरवाईए नेता शैलेन्द्र पासवान,प्रभात कुमार राम, वार्ड पार्षद अनिल राय,आइसा नेता पवन भारती, अखिलेश ठाकुर, दिनेश यादव, रमेश कुम्हार इत्यादि नेता कार्यकर्ता शामिल रहे.