धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस,बाबा साहब को किया गया याद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अंबेडकर संघ के तत्वाधान में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय राम एवं संचालन वंश नारायण राम ने किया. कार्यक्रम का आरंभ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. मुख्य अतिथि लालजी राम ने संबोधित कर कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश की आत्मा है.
जिस संविधान के तहत हमें शिक्षा, रोजगार एवं बोलने का अधिकार मिलता है. इस संविधान को आदर्श मानकर आगे बढ़ने की जरूरत है. इस भारतीय संविधान के तहत हम सभी को अधिकार दिलाने में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.आज भी इस देश में हक अधिकार पाने के लिए हमें संविधान के रास्ते पर चलने की जरूरत है.
इस मौके पर मौजूद संघ के बालेश्वर भारती, मुनीम राम, दिनेश राम ,सरोज कुमार साधु ,अनिल राम ,सुरेंद्र राम ,शोभा देवी, रीता देवी, सुगंधी देवी, शंभूनाथ राम, कन्हैया दास एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर कहा कि हमें शिक्षा पाकर संविधान के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा. इसके लिए हम सभी के घरों में भारतीय संविधान का किताब होना बहुत जरूरी है. तभी हम सभी अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई को मजबूत बना सकते हैं.