Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट से धनसोई बाईपास रोड का होगा निर्माण डीएम ने स्थल का किया निरीक्षण

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल ने बाईपास रोड स्थल का निरीक्षण किया. इस रोड निर्माण के लिए चिन्हित स्थल का मुआयना करते हुए भू अर्जन संबंधित कार्य को शीघ्र ही पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इसके लिए लगभग 9824.90 लाख रुपये प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. पूर्वी छोर पर बसे धनसोई बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग काफी परेशान है.

बक्सर दिनारा मुख्य पथ से बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में परिचालन होता है.जैसे ही बड़ी गाड़ियां धनसोई बाजार में प्रवेश करती है. घंटो जाम हो जाता है.जिस रास्ते से स्कूली बच्चों एवं बाजार करने आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस समस्या को देखते हुए पिछले बीते दिनों जिले में आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बाईपास रोड के लिए सहमति जताई थी.

जिसके लिए टू लेन धनसोई बाईपास रोड का निर्माण किया जाएगा. जिसकी कुल लंबाई लगभग 4.50 किलोमीटर होगी. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है.डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगा.रोहतास एवं बक्सर जिला मुख्यालय तक आने-जाने में भी लोगों को काफी सुविधा होगी. व्यवसाय के भी नए अवसर मिलेगा. आर्थिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाईपास का एलाइनमेंट धनसोई बाजार से एक किलोमीटर पहले से शुरू होकर सिसौंधा से एक सौ मीटर आगे तक होगा.जिसकी कुल चौड़ाई 12 मीटर है. जिसमें 7 मीटर कैरेजवे एवं सड़क के दोनों और ढाई मीटर शोल्डर रहेगा. जिसके लिए जलालपुर से होकर धनसोई बाजार के पीछे नहर एवं बाजार के बीच से होकर चिरैयाटांड़ पर जाकर बक्सर दिनारा मुख्य पथ पर मिलेगा. इस मौके पर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र,बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,सीओ डॉ शोभा कुमारी, मुखिया तुलसी साह, समहुता मुखिया प्रतिनिधि फैज उर्फ राहुल, पूर्व मुखिया मनोज साह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

ग्रामीणों ने कम बजट के लिए सौंपा ज्ञापन

बाईपास रोड के लिए निरीक्षण कर रहे डीएम अंशुल अग्रवाल को धनसोई मुखिया तुलसी साह एवं पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि अरविंद सिंह के नेतृत्व में एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें ग्रामीणों ने मांग किया कि अगर सरकार अमरपुर रोड से जटूली डेरा होते हुए थाना मोड़ से होकर इस रोड का निर्माण करती है तो पहले से ही इतनी दूरी तक ग्रामीण कार्य विभाग का 18 फुट चौड़ा भू स्थल पहले से मौजूद है.

इसके आसपास बसे किसानों से बात कर बहुत ही कम बजट में इस बाईपास रोड का निर्माण किया जा सकता है.समहुता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फैज उर्फ राहुल ने यह मांग उठाया कि जिस तरह से धनसोई के विकास के लिए सरकार कटिबध है.उसी तरह से अगर इसे प्रखंड का दर्जा मिल जाए तो व्यवसाय पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि बाईपास रोड हो जाने से आसपास के छोटे गांव के लोग भी अगर उस रास्ते से निकल जाते हैं तो व्यवसाय पर इसका असर पड़ेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button