गांधी स्मारक स्कूल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण प्रभारी हेड मास्टर से मांगा जवाब






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई स्थित गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को अचानक पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल ने निरीक्षण किया. जिस क्रम उन्होंने पाया कि इस विद्यालय में 1000 छात्र छात्रा नामांकित है. लेकिन महज सात छात्र ही उपस्थित रहे. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीराम दुबे से कारण पृच्छा किया गया.
जिलाधिकारी को संतोषजनक उत्तर इन्होंने नहीं दिया. जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सत्यापन करने हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.निरीक्षण के क्रम में इन्होंने पाया कि भू तल की गलियारे का फर्श क्षतिग्रस्त है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय मद में उपलब्ध राशि की उपयोगिता की जांच करते हुए विद्यालय के माध्यम से आवश्यक मरम्मति शीघ्र कराना सुनिश्चित करें. खेल मैदान के निरीक्षण में पाया के निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. खेल मैदान के चाहरदीवारी का निर्माण नहीं होने से चारों ओर अतिक्रमण है. अंचल अधिकारी राजपुर को निर्देश दिया कि इस खेल मैदान का अविलंब सीमांकन कराकर रिपोर्ट भेजें.साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया कि अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर खेल मैदान के चाहरदीवारी का निर्माण एवं विकास का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.

