डीएम ने सभी कोषांगों के साथ किया समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश



नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही निर्वाचन विभाग के सभी कोषांग सक्रिय हो गए है.जिसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर सभाकक्ष में विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी.
प्रत्येक कोषांग की भूमिका, दायित्व एवं प्रगति की समीक्षा की गई तथा समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए.इन्होंने ने कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित कर निर्वाचन की तैयारी को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य करेंगे.इसके लिए सभी कोषांगों को दायित्व सौंपा गया.
कोषांगों की जिम्मेवारी
आदर्श आचार संहिता कोषांग :– आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की निगरानी.
प्रशिक्षण कोषांग – मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाना एवं सामग्री उपलब्ध कराना.
SVEEP (मतदाता जागरूकता) कोषांग – जागरूकता अभियान एवं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन.
कानून-व्यवस्था एवं Vulnerability Mapping कोषांग – संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, जोखिम मूल्यांकन एवं विशेष सुरक्षा उपाय.
सुरक्षा कोषांग – केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना.
संचार एवं आई.टी. कोषांग – सी-विजिल, ई.वी.एम., वी.वी.पैट तथा आई.टी. सिस्टम का संचालन.
परिवहन कोषांग – मतदान दलों एवं सामग्री के आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था.
सामग्री वितरण एवं संकलन कोषांग – निर्वाचन सामग्रियों का सुरक्षित वितरण एवं संकलन.
मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कोषांग (MCMC) – मीडिया/सोशल मीडिया निगरानी एवं प्रमाणीकरण.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यों को समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें, साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें.उन्होंने कहा कि “निर्वाचन कार्य एक संवैधानिक जिम्मेदारी है.
निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी कोषांग समन्वित प्रयास से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करें.पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा की तैयारियों की जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उप निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति पर प्रकाश डाला और कोषांगों से अपेक्षित सहयोग की जानकारी दी.