डीएम ने मतदाताओं को किया जागरूक मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के बक्सर प्रखंड के मतदान केंद्र मध्य विद्यालय महदह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नदांव एवं ग्राम कचहरी नदांव के मतदान केंद्र पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.इन मतदान केंद्रों पर पेयजल ,शौचालय, बिजली, रैंप एवं अन्य सुविधाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.साथ ही संबंधित पदाधिकारियों के साथ गांव में पहुंचकर घर-घर मतदाताओं से मत देने का अपील किया. इन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आपके एक वोट से देश की ताकत मजबूत होगी.आने वाले चुनाव में आप अपने मत का प्रयोग जरूर करें.अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरूक करें.
इन्होंने संबधित सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित बी0एल0ओ0 के साथ प्रत्येक दिन स्वीप कार्यक्रम के तहत 25 घरों में जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे. नदाँव के नोनिया टोला में पहुंचकर डोर-टू-डोर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया. निर्देश दिया कि मतदान तिथि के दिन मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई, पेयजल, पर्याप्त रौशनी, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक्तानुसार शेड/टेंट भी लगवाना सुनिश्चित करेंगे.