डीएम एसपी ने जिलेवासियों को दी बधाई,छठ घाटों का किया निरीक्षण
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सभी नदी, तालाब ,पोखरो एवं अन्य जल स्रोतों पर लोक आस्था के महापर्व छठ के दिन डूबते हुए सूर्य को लोगों ने अर्घ दिया.इस पावन अवसर पर डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य ने जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.इन्होंने कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया.सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अपील किया कि घाटों पर बैरिकेडिंग के आगे न आए, गहरे पानी में न उतरे, खतरनाक घाटों पर न जाएं, छठ घाटों पर पटाखे को न जलाएं, घाटों पर गंदगी न फैलाएं, सुरक्षा मानकों का पालन करें एवं प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग प्रदान करें.
भींड़ में गुम हुई बच्ची को प्रशासन ने परिजन के पास पहुंचाया सुरक्षित
छठ महापर्व के दिन बक्सर के विभिन्न घाटों पर काफी जन सैलाब था. इसके लिए पहले से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा. एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में सदर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह अपने जांबाज पुलिस पदाधिकारी के साथ जज घाट पर मुस्तैद रहे.
तभी सिकरौल थाना क्षेत्र के सिकरौल लख गांव निवासी रविंद्र यादव की 7 वर्षीय बच्ची दुर्गा कुमारी भीड़ में गुम हो गई.इस बच्ची को रोते देख किसी ने सदर इंस्पेक्टर संजय सिंह के पास पहुंचा दिया. इन्होंने पुलिस पदाधिकारी की मदद से माइकिंग कर खोई हुई बच्ची के बारे में जानकारी दिया.जिस बच्ची के परिजन की पहचान के बाद बच्ची के मौसा दीपक कुमार यादव के आधार कार्ड से सत्यापन के बाद इस छोटी बच्ची को सिंडिकेट बुधनपुरवा वार्ड नं 36 के निवासी उसके मौसी बिंदु देवी मौसा दीपक कुमार यादव को सही सलामत गोला घाट सूर्य मंदिर से सुपुर्द किया गया.