कुंआ में पलटा ऑटो रिक्शा, मासूम बच्चा एवं किशोरी की हुई मौत
नेशनल आवाज़/औरंगाबाद :- जिले के देव प्रखंड में ईगुनियां टांड़ गांव के पास छठ व्रतियों से भरे एक ऑटो कुँआ मे पलट गया.जिस पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी यात्री छठ करने के बाद बरहेता गांव से बच्चे का मुंडन संस्कार कराने देव सूर्य मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान ईगुनियां टांड़ गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.गाड़ी पलटते ही कुँआ में जा गिरा.घटना के बाद अफरा तफरी मच गया.जिस घटना में एक छह वर्षीय बालक और एक 15 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही छठ मेला में ड्यूटी पर तैनात देव थानाध्यक्ष विकास कुमार और नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय सदबल मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से पलटे हुए ऑटो को कुएं से बाहर निकाला गया.गोताखोर सुदामा प्रसाद सिंह और सूर्यकुंड में तैनात एनडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर बुलाकर कुएं से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया.
मृत बच्चों की पहचान गया जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के पेंदापुर निवासी संजय चौधरी की पुत्री सविता कुमारी (15) एवं बरहेता निवासी पप्पू चौधरी के पुत्र दिलखुश कुमार (छह) के रूप में की गई है.मृतक सविता कुमारी माता-पिता के साथ कार्तिक छठ पर्व पर अपने रिश्तेदार के घर बरहेता गांव आई हुई थी. छ्ठ पर्व करने के बाद पूरा परिवार एक बच्चे का मुंडन संस्कार कराने ऑटो से देव सूर्य मंदिर आ रहा था.
इस हादसे में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बरहेता निवासी पप्पू चौधरी का पुत्र आयुष कुमार (तीन), विकास चौधरी की पुत्री ज्योति कुमारी, बरंडा निवासी मुन्नी भुंईयां का पुत्र राजू कुमार (18), बरहेता निवासी प्रिंस राज (13) एवं अन्य शामिल हैं.सभी घायल देव थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं. औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी घायलों की हालत में सुधार है.उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.