दरवाजे पर बैठे युवक को मारी गोली,हालत गम्भीर
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के धनसाेई थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में पुराने विवाद में आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने दरवाजे पर बैठे युवक राहुल सिंह काे गाेली मार दी. जख्मी युवक काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महादेवा गांव निवासी जितेन्द्र सिंह का पुत्र राहुल सिंह उर्फ राजा अपने दरवाजे पर बैठा था.उसी दाैरान गांव के कुछ युवकाें के साथ अन्य लाेग पहुंच गए. दरवाजे पर पहुंचे आराेपिताें ने युवक काे निशाना बनाते हुए ताबड़ताेड़ फायरिंग कर दिया.
गाेली युवक के पेट और बांह में लग गयी. गाेली मारने के बाद आराेपी माैके से फरार हाे गये.घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गया. परिजनाें ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस काे देते हुए तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. डाॅ इरफान ने बताया कि गाेली पेट में लगी है. गाेली पीठ से निकल गई है. युवक की गंभीर स्थिति काे देखते हुए रेफर कर दिया गया.घटना की सूचना मिलते ही धनसाेई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह माैके पर पहुंच परिजनाें से पूछताछ के आधार पर आराेपिताें के गिरफ्तारी में जुट गए है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक काे गांव में शराब बेच रहे मुकेश के साथ करीब छह माह पूर्व विवाद हुआ था. उस दाैरान मारपीट भी हुई थी. घटना के बाद युवक दिल्ली अपने बहन के पास चला गया था. छठ में युवक अपने गांव लाैटा था. जिसकी जानकारी आराेपिताें काे हाे गई थी. शुक्रवार काे करीब चार बजे के लगभग युवक अपने दरवाजे पर बैठ माेबाइल पर किसी से बात कर रहा था.उसी दाैरान बाइक पर सवार करीब दस से पंद्रह की संख्या में लाेग पहुंच गए और गाेली मार दी.