आँधी का कहर बीच रास्ते पर टूट कर गिरा पेड़ शिक्षक की हुई मौत






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत चौगाई थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के पास अचानक बीच रास्ते पर टूट कर पेड़ गिरने से एक शिक्षक संजय शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लहना गांव निवासी शिक्षक सजंय शर्मा स्कूल जाने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर निकले.कुछ ही दूर आगे बढ़े थे कि तब तक तेज आंधी के साथ वर्षा भी होने लगी. कहीं छुपने की जुगाड़ में शिक्षक अपनी बाइक लेकर आगे की ओर बढ़ रहे थे. तब तक अचानक बंजरिया गांव के समीप जामुन का पेड़ टूटकर शिक्षक के ऊपर ही गिर पड़ा.जिससे उनकी मौत हो गई.सूचना के बाद स्थानीय लोगो ने उन्हें चौगाई सीएचसी में पहुचाया जंहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृत शिक्षक के शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन के द्वारा शव वाहन उपलब्ध नही कराए जाने के बाद परिजनों एवं स्कूल के शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही डुमराँव के माले विधायक अजीत कुशवाहा अस्पताल में पहुँच परिजनों को एम्बुलेंस मुहैया कराने के साथ ही हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया.घटना के संबंध में मुरार थाना प्रभारी कमल नयन पांडेय ने बताया कि शिक्षक संजय शर्मा स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है.हेलमेट पहनने के कारण बाहरी चोट नजर नही आ रहा है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

