ठंढ का कहर ,डीएम ने आंगनबाड़ी एवं स्कूलों के पठन पाठन को बंद करने का दिया आदेश


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में अत्यधिक ठंड एवं कम तापमान की स्थिति को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए गए हैं.जिलाधिकारी साहिला ने पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से स्कूलों के पठन पाठन पर प्रतिबंध लगाया है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अभी भी अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है.

इस क्रम में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि बक्सर जिला अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग 01 से 08 तक की सभी कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य दिनांक 25 दिसंबर 2025 तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.उक्त आदेश दिनांक 20.12.2025 से प्रभावी है. प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उचित निर्णय लिया जाएगा. सभी विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित विभागों से आदेश के अनुपालन का अनुरोध किया गया है.






