Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
crime

फर्जी दारोगा बना शराब तस्कर ,विदेशी शराब बरामद

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक फर्जी दारोगा को विदेशी महंगे शराब के साथ गिरफ्तार किया है.इसके साथ एक सहयोगी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी पशुपतिनाथ के पुत्र  31 वर्षीय रवि किशन के रूप में हुई है.

उसके साथ मौजूद महिला की पहचान पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड निवासी दयानंद ठाकुर की पुत्री 32 वर्षीय अमृता कुमारी के रूप में हुई है.तलाशी के दौरान स्विफ्ट कार से अलग-अलग ब्रांड्स की कुल 31.920 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. यह पूरी कार्रवाई गुरुवार शाम करीब 5 बजे उत्पाद निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई.मामले में उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति खुद को छपरा में पदस्थापित दारोगा बता रहा था.

उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि किसी वरीय अधिकारी से उसकी बात कराई जाए, क्योंकि पुलिस उसे इस तरह रोककर जांच नहीं कर सकती. पुलिस की सख्ती के आगे उसकी एक न चली और अंतत: उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पकड़ा गया व्यक्ति पहले भी पटना और आरा में फर्जी दारोगा बनकर शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है. इसके बावजूद उसने एक बार फिर उसी रास्ते से चलकर शराब की खेप ले जाने का प्रयास किया. चेकपोस्ट पर संदेह के आधार पर एक चार पहिया स्विफ्ट कार को रोका गया, जिसकी तलाशी के दौरान वाहन में शराब छिपाकर रखे जाने का खुलासा हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button