हर घर मिलेगी नौकरी बुजुर्गों को मिलेगा सम्मान : विश्वनाथ राम
 
						 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान अब तेज हो गया है.हर लोगों के जुबान पर अब प्रत्याशियों के चरित्र, विकास एवं वादों पर अब चर्चा शुरू हो गई है. गांव के हर गली चौक चौराहों पर लोग चर्चा तेज कर दिए हैं.इस दौरान बुधवार को विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने अपने जनसंपर्क सह विजय संकल्प यात्रा के दौरान क्षेत्र के तारनपुर,भलुहा, उत्तमपुर, हेठुआ गांव के अलावा कई अन्य गांव में पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया.कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह था.
घर-घर पहुंचते ही लोगों ने इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. महिलाओं एवं बुजुर्गों ने भी इन्हें आशीर्वाद दिया. इन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि माननीय तेजस्वी यादव जी ने घोषणा किया है कि सरकार बनते ही हर घर नौकरी देंगे. जिस वादा को हम भी पूरा करेंगे. आपके एक कीमती वोट से हमारी लड़ाई मजबूत होगी और आपकी जो भी समस्या होगी वह सदन तक पहुंचेगी.
आपके प्यार एवं दुलार से पिछले तीन वर्षों में कोरोना काल के बाद जो भी संभव हुआ है. वह हर काम किया गया है. हर गांव को जोड़ने वाली सड़के एवं कई जगहों पर स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाए हैं. इस बार पुनः मौका दीजिए और गांव का विकास कीजिए. इस मौके पर राजद अध्यक्ष उमेश यादव, मुखिया अनिल सिंह,तेजनारायण उर्फ हाला पांडेय, लाल साहेब सिंह, राजू सिंह के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.






