ठनका गिरने से किसान की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बधार में आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय दिनेश सिंह यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही जगदीश सिंह यादव के पुत्र दिनेश सिंह अपने पशुओं को चराने के लिए बधार में गए थे.हदहदवा पुल के नजदीक यह पशुओं को चरा रहे थे.
शाम के वक्त लगभग चार 4:30 बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ. घना बादल छाते ही अचानक गर्जन व चमक के साथ बिजली गिर गयी. जिसकी चपेट में आकर यह बेसुध धोकर वहीं गिर पड़े. कुछ ही दूरी पर भैंस भी चर रही थी. अन्य किसान अपने खेत पर काम कर रहे थे.अचेतावस्था में देखते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे.जिन्हें तत्काल निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी एवं बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया.घटना की सूचना पर पहुंची जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग की है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.विदित हो की विगत कुछ दिन पूर्व भी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई है.
तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले के अपेक्षा इन दिनों आकाशीय बिजली से अधिक मौत हो रही है. जो लोगों के लिए काफी चिंता का विषय है.इसके लिए स्कूलों में आपदा प्रबंधन के तहत बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.बावजूद लोगों में अभी जागरूकता की कमी है.