Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है .. गीत पर झूमे दर्शक, स्कूली बैंड के राष्ट्रीय धुन ने लोगों को किया आकर्षित

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर के विभिन्न जगहों पर  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों सहित अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की काफी धूम रही. रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा स्कूली बैंड के राष्ट्रीय धुन के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. तत्पश्चात विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्रा सोनी कुमारी,मिष्ठा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रति ,आस्था ,निष्ठा एवं सोनम का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा.

बैंड पर राष्ट्रीय धुन बजाती तियरा स्कूल की छात्राएं

तियरा शिवशंभू आवासीय विद्यालय में निदेशक नंदेश्वर कुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है.. मेरा रंग दे बसंती चोला… जलवा…जलवा जैसे देशभक्ति गीतों पर लोगों को खूब झुमाया. बच्चों के मनमोहक कला को देखकर अभिभावक भी मुग्ध हो गए.

इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र आद्रिका सिंह, अंशिका कुमारी,गौरव कुमार, शिवम कुमार, नैतिक कुमार, रितिका कुमारी, वीरू कुमार ,कान्हा जी पांडेय, रिया कुमारी, शाश्वत सिंह, सूरज यादव का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा.इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रवींद्र राय, रोहित कुमार, प्रियांशु राय, अनु कुमारी, सपना कुमारी, सीमा देवी, संगीता कुमारी के अलावा अन्य लोगों ने उत्साहवर्धन किया.

ओरेकल स्कूल के छात्रों ने बिखेरा जलवा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तियरा के ओरेकल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर वर्मा ने झंडोतोलान किया.इन्होंने बताया की विद्यार्थियों एवं युवाओ के संकल्प से भारत पुनः सोने की चिड़िया और विश्वगुरु बन सकता है.कार्यक्रम  की शुरुआत विद्यालय के निदेशक इंजीनियर जितेंद्र कुमार साह एवं अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर माँ भारती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया.

बच्चों को सम्बोधित करते हुए निदेशक ने बताया की सफलता प्राप्त करने के लिए लुक नहीं बुक पर ध्यान दें एवं सफल व्यक्ति बनने के साथ एक करुणामई इंसान बने.तभी इस समाज का उत्थान होगा.बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

जिसमें नृत्य, संगीत, नाटक, भाषण, कलाबाजी आदि शामिल रहा.जिसमें श्रीराम पाण्डेय, राहुल कुमार, विकास त्रिपाठी, खुशबू शर्मा, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, सत्या, चन्दन कुमार, सृष्टि पाण्डेय, खुशी कुमारी, सृष्टि मौर्या, अंकुश मौर्या, अदिति राय, निगम पाण्डेय, अनामिका, अनोखी कुमारी का अच्छा प्रदर्शन रहा.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय उतड़ी कला पर प्रधानाध्यापक रमेश राम ने झंडातोलन किया.विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार राम,अनुज सिंह, शिक्षिका कुमारी वंदना, मोहम्मद आसिफ, संजना मद्धेशिया ,अनु यादव के निर्देशन में स्कूल की छात्राओं ने देश रंगीला रंगीला…संदेशे आते है … जलवा-जलवा … की गीतों पर नृत्य कर ग्रामीणों को खूब झुमाया. जिसमें छात्रा सोनल सिंह, सुनीता कुमारी ,दीपिका ,संजना, नंदिनी, रंजीता, सिंघम कुमार, विशाल कुमार, महिमा कुमारी, कृष्ण कुमार ,सहाना खातून, शिवानी का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा.देशभक्ति गीतों पर लोग झूमते नजर आए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button