Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Election 2024

मतदान के लिए छात्र युवा एवं ग्रामीणों ने लिया शपथ अधिक मतदान करने के लिए डीएम ने किया अपील

नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल इन दिनों लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं इनके नेतृत्व में गुरुवार को भी महादेव स्थित ओबीसी बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया. देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में पहली बार मतदाता बने छात्र युवाओ को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि देश की व्यवस्था को बनाए रखने में मजबूत लोकतंत्र का होना जरूरी है.

मतदान के लिए शपथ लेते ग्रामीण व अन्य लोग

जिसमें आप सभी मतदान जरूर करें .युवा छात्र अपना मतदान करने के साथ अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर कम से कम 10 लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे.जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलें का मतदान प्रतिशत मात्र 54% प्रतिशत है, जो बिहार राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से बहुत ही कम है.इस जिला में महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी मात्र 51% ही है.यह चिंताजनक है. बी0एल0ओ0 को निर्देश दिया कि मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हे जागरूक करेंगे.समय पर मतदाता पर्ची वितरण करेंगे. जिनके पास मतदाता पहचान पत्र भूलवश नहीं भी हो तो  अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंंस, राशन कार्ड इत्यादि को भी दिखाकर मतदान कर सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button