समूह के साथ किसान कर रहे मधु पालन,उद्यान राज्य निदेशक ने किसानों से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग बात कर किया उत्साहवर्धन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के कई गांव के किसान प्रगतिशील मधु मक्खी पालक किसान मनोज कुमार सिंह के साथ मिलकर इन दिनों मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. जिसके लिए उद्यान विभाग के तरफ से इन किसानों को 75% अनुदान पर मधुमक्खी पालने के लिए बॉक्स एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया है. किसान आर्थिक रूप से मजबूत होकर आगे बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर कृषि विभाग ने समीक्षा करने के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जूम ऐप से कृषि फार्म हाउस का निरीक्षण कर इन किसानों से बात किया. किसान अली मोहम्मद, उमेश कुमार सिंह, शिवजी, अखिलेश राम, जयप्रकाश राम ,रीता देवी, गुड्डू प्रसाद चौहान, हलीमा खातून, उदय चौधरी, जितेंद्र राम, ललन राम के अलावा अन्य किसानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पहली बार समूह बनाकर मधुमक्खी पालन कर रहे हैं.
इस बार मौसम अनुकूल होने के वजह से मधु का निष्कासन शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि शहद का निष्कासन होने के बाद बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलेगी. अभी कुछ दिन तक और मौसम अनुकूल रहने पर अभी शहद का निष्कासन किया जाएगा. जहां से फूल समाप्त होने पर लीची के बागान में पहुंचेंगे. राज्य उद्यान निदेशक ने किसानों से पूछा कि क्या समस्या है. जिस पर किसानों ने कहा कि अभी तक फिलहाल कोई समस्या नहीं है .जिनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए अन्य किसानों को भी प्रेरित करें.
इन किसानों से फीडबैक लेते हुए कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह एवं सिमरी उद्यान पदाधिकारी हरेंद्र कुमार तिवारी ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि जो भी किसान बागवानी किए हैं. वह किसान अपने बगीचे वाले खेत में ओल, हल्दी एवं अदरक की खेती करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिन्हें खेती करने के लिए 50% अनुदान दिया जाएगा . इस मौके पर जिला सहायक निदेशक उद्यान पदाधिकारी किरण भारती के अलावा अन्य किसान एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.