नेशनल आवाज़
चौसा :- बनारपुर गांव के खेल मैदान में पहुंचे बक्सर के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनि चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री को धृतराष्ट्र कहा .कहा कि हमारे मुख्य मंत्री समाधान यात्रा पर निकले हुए है.पहले समाधान बक्सर के किसानों की होनी चाहिये.किसानों का केश वापस होना चाहिए.न्याय संगत जमीन का उचित मुआवजा मिलना चाहिये.
किसानों के इस मांगो को हम बराबर उठाते रहे है.वही उन्होंने बिना नाम लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बक्सर जल रहा है.वो कहते है हमे मालूम नही है.आखिर आपका मिशनरी कहां है?आपका न्याय तंत्र कहा है?आपके मजिस्ट्रेट है आपके जो डीआइजी कहा है?आपके जो सोशल प्रसारण की व्यवस्था है कहा चला गया?मुड़ी हिलाते है और कहते है मुझको मालूम ही नही.बक्सर में आग लग गई .किसानों पर लाठियां बरसाई गई और मुख्यमंत्री को नही मालूम.ये झूठे है इनकीं कब्र खुदा गई है.फिर कहा कि हम भी किसान के बेटे है किसानों पर लाठियां चलेगी तो हम चुप नही बैठेंगे.लेकिन किसानों ने इनकीं भाषण को बीच मे ही रोकना और टोकना प्रराम्भ कर दिया. सवाल पर सवाल करने लगे तो माइक थमा अपने गाड़ी में बैठ निकलने लगे तो पीछे पीछे किसान दौड़ने लगे. प्रशासन हमपर अत्याचार कर रही थी तो आप कहा थे ?
बक्सर के बनारपुर गांव का खेल मैदान गुरुवार को राजनितिकी अखाड़ा बना हुआ था.दोपहर में दो बजे विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी तो शाम चार बजे के करीब बक्सर के सांसद अश्वनि चौबे तो वही थोड़ी देर बाद सदर विधायक मुन्ना तिवारी पहुंचे.सभी ने पुलिस के द्वारा किसान के परिवार के साथ कि गई बर्बरता की निंदा करते हुए एसएचओअमित कुमार को बर्खास्त करने की मांग किये.वही सदर विधायक ने कहा कि आपलोगो पर जो एफआईआर हुआ है.वह वापस होगी .किसी भी किसानों की गिरफ्तारी नही होगी.किसानों का सभी नेताओं से बस एक ही सवाल था कि इतने दिन से आप कहां थे.आप हमारे साथ खड़े होते तो प्रशासन हमारे साथ ऐसा नही करती.