नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के कैथहरकला पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में बिजली बिल जांच के दौरान पहुंचे बिजली कर्मियों के साथ कैथहरकला के मुखिया पुत्र सर्वजीत सिंह ने कुछ शरारती तत्वों के साथ मिलकर मारपीट कर दिया. इस मामले में विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक सक्सेना ने सर्वजीत सिंह के अलावा छह अज्ञात पर धनसोई पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले 12 जनवरी को तियरा प्रक्षेत्र के विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक सक्सेना, सुपरवाइजर संतोष चौबे, एमआरसी सरोज सिंह, बिजली मिस्त्री विनीत कुमार जांच के लिए पहुंचे हुए थे.
इसी दौरान जांच के क्रम में शरारती तत्वों ने बेवजह गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इसके बाद मारपीट कर इन सभी के पास मौजूद आवश्यक कागजात, सरकारी मोबाइल एवं कई आवश्यक उपकरण भी छीन लिए गए. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीणों का मानना है कि मुखिया पुत्र धौंस जमाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है. इससे पहले भी इस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक के साथ मारपीट हुई थी.इस घटना ने एक बार फिर लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना दिया है.