चौसा-मोहनिया रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का परिचालन हुआ बंद




नेशनल आवाज़/बक्सर :- गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से इसकी सहायक नदियों में भी बाढ़ आ गई है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी के दबाव से सहायक नदी कर्मनाशा भी कहर बरपाने लगी है.कर्मनाशा में उफान होने से कई ग्रामीण इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बक्सर से वाराणसी जाने वाला चौसा-मोहनीया पथ के अखौरीपुर गोला स्थित पुल के पास रोड पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.
जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है.छोटी व बड़ी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने दोनों तरफ से बैरिकेटिंग कर लाल झंडी गाड़ दिया है.साथ ही लोगों से आगाह की जा रही है कि इस रास्ते से न जाए.प्रशासन के तरफ से वैकल्पिक तौर पर नाव की व्यवस्था की गई है. जिसके सहारे लोग आवागमन कर रहे हैं. सिकरौल गांव में जाने वाले मुख्य पथ पर लगभग 4 फुट से अधिक पानी लग जाने से आवागमन पूरी तरह से बंद है. बनारपुर गांव के अति पिछड़ा बस्ती के कई दर्जन घरों मे बाढ़ का पानी घुस गया है.
जिससे उस बस्ती के ग्रामीणो का जन जीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है. पानी की रफ्तार बढ़ने से बनारपुर के साथ-साथ सिकरौल में भी घरों में पानी समाने लगा है.इससे इस बस्ती के लोगों के लिए बाढ़ आफत बन गई है. उस क्षेत्र के लोग सड़क व सरकारी भवन के पास बसेरा बना रहे है.यहां के ग्रामीणों के साथ मवेशियों को भी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.