बक्सर एवं आसपास के गांव में पहुंचा बाढ़ का पानी, निजी नाव के परिचालन पर लगी रोक






नेशनल आवाज़/बक्सर :- यमुना नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी के से इलाहाबाद एवं डाउनस्ट्रीम में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. बक्सर जिला में गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सभी तटवर्ती इलाकों में सतर्कता बरत रही है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश भी कर गया है.अंचल बक्सर, इटाढी, चौसा, एवं चक्की में स्थिति सामान्य है. सिमरी अंचल अंतर्गत पंचायत गंगौली, राजपुर परसनपाह, ब्रह्मपुर अंचल अंतर्गत पंचायत उतरी नैनीजोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जा रही है.बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बक्सर के नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट पर गृह रक्षकों एवं चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बांस के बल्ले से घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ सतत निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है. गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निजी नाव परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है.

गंगौली–ज्ञानेश्वर मिश्र सेतु को जाने वाली लिंक रोड पर तेज बहाव एवं जलस्तर वृद्धि को देखते हुए अंचल प्रशासन के द्वारा सड़क को तत्काल बैरिकेडिंग करते हुए बंद कर दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सतत निगरानी की जा रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय नाव के माध्यम से लोगो की सहायता हेतु नाव का परिचालन किया जा रहा है. सिमरी अंचल अंतर्गत गंगौली पंचायत के श्रीकांत राय के डेरा में 08 नाव,पंचायत राजपुर परसनपाह के तवकल राय के डेरा में 01 नाव का परिचालन हो रहा है.ब्रह्मपुर अंचल अंतर्गत पंचायत उतरी नैनीजोर के ढाबी बांध और गजाधर डेरा के पास कुल 05 नावों का परिचालन हो रहा है. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव एवं सदर अस्पताल बक्सर में कुल 23 आवश्यक एवं जीवन रक्षक दवा उपलब्ध है.

वर्तमान में, इलाहाबाद में यमुना नदी का जल स्तर स्थिर हो रहा है. बक्सर जिले में 17 सितंबर से गंगा नदी का जलस्तर स्थिर एवं कम होने का अनुमान है.जिला प्रशासन बक्सर सभी बक्सर वासियों से अपील करता है कि बाढ़ प्रभावित तटवर्ती इलाकों में सतर्कता बरतें एवं नदी के किनारे जाने से परहेज करें. गंगा नदी में नाव के माध्यम से यात्रा नहीं करें.जिला स्तर पर 24×7 जिला आपदा कंट्रोल रूम में तीन पालियों में कर्मी कार्यरत है.किसी भी जानकारी एवं राहत के लिए दूरभाष नं०- 06183-223333 पर संपर्क कर सकते हैं.

