Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

पुलिस एवं सेना के पूर्व जवानों ने मतदाताओं को किया जागरूक,भयमुक्त मतदान करने का किया अपील

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर में लोकतंत्र के महापर्व में आम जनों को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए सेना के पूर्व जवान एवं पुलिस पदाधिकारी काफी सक्रिय हो गए हैं.मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूर्व सैनिक संघ एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में थाना परिसर से बाजार होकर ग्रामीण बैंक तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आपका वोट आपकी ताकत है. सेना के जवान जिस जोश एवं उमंग के साथ जागरूक कर रहे हैं. इस तरह हमारे नागरिकों को भी सजग प्रहरी चुनने का अधिकार है.भयमुक्त वातावरण में इस बार मतदान होगा. जिसमें लोगों को आगे आने की जरूरत है. चिन्हित किए गए बूथ पर अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है.

किसी भी अपराध कर्मी को छोड़ा नहीं जाएगा. पूर्व सैनिक हाकीम प्रसाद ने कहां की डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर सेना के जवान आज लोगों को जागरुक कर रहे हैं.धर्म जाति एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर आप सभी देश हित में मतदान करें. पूर्व सैनिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह ने कहा कि सेना के जवान घर आने के बाद भी आपके दरवाजे तक पहुंच रहे हैं.आप इनके जज्बे के साथ कदम मिलाकर अपने अधिकार को समझते हुए आगामी एक जून को होने वाले मतदान दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक मतदान करें. इस मौके पर सीताराम साहू,राम इकबाल राय , ललन सिंह, कामेश्वर सिंह, सत्यनारायण पांडेय, रामकृष्ण सिंह, शोभनाथ शर्मा, कमलेश राम,परमेश्वर सिंह, हरहंगी राम हरबंश यादव के अलावा अन्य सेना के जवान मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button