Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

सभी सरकारी स्कूलों में जारी हुआ अर्धवार्षिक परीक्षाफल, ग्रामीणों के साथ स्कूलों में हुई गोष्ठी

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी 194 विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने इस बार सरकार के नई नियमावली के तहत अर्धवार्षिक परीक्षा दिया था. स्कूलों में नामांकित 36221 बच्चों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. यह परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा के तर्ज पर लिया गया था. जिससे बच्चों में प्रतियोगिता की भावना एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो. विभाग के तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार 5 अक्टूबर शनिवार को इसका परीक्षा परिणाम जारी किया गया. जिसके लिए संबंधित पोषक क्षेत्र के आने वाले सभी अभिभावकों को लिखित तौर पर सूचित करके विद्यालय में बुलाया गया था.

उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगराव में भाग लेते अभिभावक

जिनकी उपस्थिति में इन बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर इन्हें अंक पत्र दिया गया. विद्यालय में अभिभावकों को उनके बच्चों की उपलब्धि की जानकारी दी गई और उन्हें सुझाव भी दिया गया कि विद्यालय में पढ़ाई के बाद अगर बच्चे स्कूल से घर जाते हैं तो यह समय पर स्वयं अपनी देखरेख में इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें.अनावश्यक रूप से घर से बाहर घूमने पर इन्हें उचित सलाह दें. समय-समय पर खेलकूद भी जरूरी है.यह पहला मौका है जब सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के तहत मासिक मूल्यांकन को भी अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम में शामिल किया गया है. इस परीक्षा में स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे स्कूल के बच्चों की कॉपियां जांचने के लिए दी गई थी.

ईटवा मध्य विद्यालय में छात्र ,शिक्षक व अभिभावक

ऐसे में छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन सही तरीके से किया गया है.स्पष्ट तरीके से इनका परीक्षा परिणाम भी जारी किया गया. जिस पर अभिभावकों से अभिव्यक्ति भी ली गई. इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय मँगराव में प्रधानाध्यापक मनोरमा कुमारी की अध्यक्षता में गोष्ठी की गई. जहां सफल छात्र-छात्राओं को ग्रेड ए,बी एवं सी के अनुसार इन्हें अंक पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर शिक्षक प्रियव्रत पांडेय, हरेंद्र सिंह ,सुरेंद्र कुमार सिंह,चंद्रशेखर राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. राजपुर चारवाहा प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बच्चों को अंक पत्र दिया गया.यहां शिक्षिका नेहा यादव, नेहा वर्मा, अर्चना कुमारी, शमा परवीन, चंदा कुमारी के मौजूदगी में बच्चों को प्रेरित किया गया.तियरा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी की मौजूदगी में गोष्ठी की गई.

तियरा स्कूल में खुशी का इजहार करते स्कूली छात्र

इस मौके पर शिक्षक मनोरंजन पांडेय, परमानंद पांडेय, राम सुरेश राय ,सुधा कुमारी ,श्वेता राय, परमानंद सिंह, अमरनाथ चंचल, मुजाहिद हुसैन के अलावा अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में अंक पत्र का वितरण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा में प्रधानाध्यापक बंसीलाल सिंह की अध्यक्षता में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर जन्नत हुसैन, चमन आनंद, श्रीभगवान पाल, अरविंद सिंह ,आशा कुमारी, धनंजय गोपाल, उप मुखिया ऋषिकेश चौबे,वार्ड सदस्य अनिल कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे. अभिभावकों के साथ की गई गोष्ठी में अभिभावक भी खुश नजर आए.अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान बच्चों का नियमित होमवर्क जांच होना चाहिए. जिस पर सभी शिक्षकों ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि अभिभावकों का जो भी सुझाव है वह मान्य होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button