आर्थिक अपराध मामले में किसान नेता को पुलिस ने भेंजा जेल








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा मुफस्सिल थाने से राजपुर की पुलिस ने किसान नेता राम प्रवेश सिंह यादव को आर्थिक अपराध के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.निर्माणाधीन चौसा थर्मल पावर प्लांट से जुड़े प्रभावित किसान मजदूर की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका में रहने वाले राम प्रवेश यादव अभी हाल ही में जमानत पर छूटकर बाहर आए थे.जिन्हें पुलिस ने पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर किसान नेता रामप्रवेश यादव को आर्थिक अपराध से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पटना व्यवहार न्यायालय के द्वारा उनके विरुद्ध जारी वारंट के आधार पर की गई.इन पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मामला दर्ज किया गया था, जिसमें सुनवाई पटना व्यवहार न्यायालय में चल रही थी.अदालत द्वारा बार-बार बुलाए जाने के बावजूद रामप्रवेश यादव न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे.जिसके चलते पटना व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था.
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि रामप्रवेश यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र में किसी मामले के सिलसिले में पहुंचे हुए थे. इस जानकारी के आधार पर राजपुर थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि यादव को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. इनके ऊपर विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला करने सहित कई मामले दर्ज हैं.