सरकारी कार्यालय में लगा स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर ग्रामीणों से स्मार्ट मीटर लगाने का किया अपील
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय के सभी विभागों में अब बिजली विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को कृषि विभाग एवं अन्य विभागों में मीटर लगाया गया.विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार की मौजूदगी में पहुंचे बिजली कर्मियों ने कृषि विभाग में चेक मीटर लगाया . इनके द्वारा बिजली से संबंधित कुछ सवाल भी किए गए.प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिरंजन यादव ने कहा कि विगत एक माह पूर्व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के तरफ से सोलर पैनल भी लगाया गया है. जिनके द्वारा कहा गया कि सोलर पैनल लग जाने से बिजली की खपत कम होगी. जिसका बिजली का बिल कम आएगा.
अब तक ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है.जिस संबंध में इन्होंने जब बिजली विभाग के कर्मियों से पूछा गया तो इन्होंने बताया कि इससे संबंधित हमें कोई जानकारी नहीं है. फिर भी इस दौरान इन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लग जाने से इसका रिचार्ज खत्म होते ही बिजली ऑटोमेटिक कट जाएगी. इससे सरकारी काम में बाधा हो सकता है. जिसके लिए पहले से ही विभाग से हमें पत्राचार के माध्यम से वरीय अधिकारी को अवगत करायेंगे. ताकि नियमित समय पर इसका आवंटन होता रहे. इससे पहले अब तक पुरानी पद्धति से एक वर्ष पर इसका आवंटन होता है.जिसका भुगतान किया जाता है.इस पर विभाग के कनीय अभियंता ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र ही पत्र जारी किया जाएगा. विद्युत कनीय अभियंता ने अपील करते हुए कहा कि इस मीटर को लगाने से कई प्रकार के फायदे हैं. इसे सभी लोग अपने घरों पर जरूर लगाए.