हरपुर के निशु ने एसएससी सीजीएल की परीक्षा में पायी सफलता,बनेंगे जीएसटी इंस्पेक्टर परीक्षा की सफलता में दादा एवं मां को बताया आदर्श






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के मध्यम वर्गीय परिवार महेंद्र सिंह कुशवाहा के पौत्र निशु कुमार ने एसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफलता हासिल किया है.जिनका चयन जीएसटी इंस्पेक्टर के लिए हुआ है.इनकी सफलता से गांव सहित जिले का नाम रौशन किया है. परीक्षा परिणाम आने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल छा गया है.

सफलता की खबर सुनते ही समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने उनके घर पहुंचकर बधाई देना शुरू कर दिया है. निशु की प्रारंभिक पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार बक्सर से हुई. जिसने 2018 में 93% अंकों के साथ मैट्रिक में सफलता पायी. 2020 में एमवी कॉलेज से 92.5 अंक से इंटर की परीक्षा में सफलता पाई और 2023 में बीएचयू वाराणसी से स्नातक की परीक्षा पास कर अपनी पढ़ाई को जारी रखा.

सोशल मीडिया पर अन्य अधिकारियों की कहानियों को देखकर इसके अंदर की जगी प्रेरणा ने आगे बढ़ाने के लिए हौसला दिया. जिसमें इसकी मां इंदु देवी दादा महेंद्र सिंह एवं उनके गुरु श्याम बिहारी सर का काफी अहम योगदान रहा है.
दादा एवं बिहारी सर से मिली प्रेरणा
नीशू ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि महज दो साल के उम्र में ही इनके पिता देव भजन सिंह का आकस्मिक निधन हो गया. उन दिनों मेरे दादा बीएसएफ में थे.सेना में रहकर कारगिल युद्ध का हिस्सा भी बने.तब तक वर्ष 2001 में यह भी सेवानिवृत हो गए. घर की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए मेरे दादा ने काफी कठिन परिश्रम किया.
छोटी सी पेंशन की राशि से परिवार का भरण पोषण एवं पढ़ाने की चुनौती को स्वीकार किया. तभी दादा ने मेरे पढ़ाई को गति देने के लिए ग्लोरियस इंग्लिश स्टडी सेंटर के निदेशक बिहारी सर के हवाले कर दिया. जिनके सानिध्य में रहकर पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों को भी जानने का अच्छा मौका मिला. उनकी सफलता पर इनके दादा महेंद्र सिंह ने बताया कि मैं आज बहुत खुश हूं कि मेरा पोता परिवार सहित जिले का नाम रौशन किया है.
इसके मन में हमेशा था कि मैं कुछ अच्छा करूं. इससे पहले भी कई परीक्षाओं में सफलता हासिल किया था.लेकिन अच्छी जगह नहीं मिलने से यह उस कार्य को स्वीकार नहीं किया. इस परीक्षा की सफलता से एक उम्मीद जगी है कि यह आगे कठिन परिस्थितियों में भी पढ़कर आईएएस जैसी परीक्षा में भी सफल होना चाहता है, जो आने वाले समय में जरूर पूरा होगा. निशु ने परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को कहा की अगर अगर आप पढ़ाई पर भरोसा करते है और लगातार लगे रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.पढ़ाई के दौरान अप एवं डाउन की स्थिति बनती रहती है. लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने पर सफलता जरूर मिलेगी.वह प्रयास जारी रखें.
बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने दी बधाई
उनकी सफलता पर इनके घर पहुंचकर इन्हें सम्मानित करते हुए सम्राट अशोक परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकरध्वज सिंह विद्रोही ने कहा कि प्रतिभा हर छात्रों में भरी होती है. उसे जरूरत है उजागर करने की जिसे साबित कर दिखाया है निशु ने,जो कठिन परिस्थितियों में रहते हुए भी इस सफलता को हासिल कर अन्य छात्रों के लिए एक मिशाल पेश किया है. अन्य छात्रों को भी इसी तरह मेहनत करने की जरूरत है.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, उनके चाचा भुआली सिंह, आशीष कुमार, संतोष सिंह, अशोक सिंह ,विनोद सिंह के अलावा अन्य लोगों ने भी बधाई देते हुए कहा कि हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि यह आगे भी अन्य परीक्षाओं में सफलता हासिल कर हमें गौरवान्वित करें.ग्लोरियस इंग्लिश कोचिंग के निदेशक श्याम बिहारी सर ने कहा की निशु की ये महज 21 वर्ष की उम्र में ये चौथी नौकरी है.इसके पूर्व में तीन नौकरियों में सफलता पायी थी.फिर भी योगदान नहीं किया था.इनकी सफलता से हम काफी खुश है. इस बच्चे की मेहनत और समर्पण ने इस परिवार को गौरवान्वित किया है, जो गांव के साथ समाज के लिए भी प्रेरणा स्रोत है.

