भाजपा तोड़ रही थी नीतीश की पार्टी को वही मिलने आये थे : तेजस्वी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में शुक्रवार को जनवविश्वास यात्रा के दौरान पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जैसे ही मंच पर पहुंचा जनता ने नारेबाजी करते हुए गर्मजोशी के साथ इनका स्वागत किया. भीड़ इतनी काफी थी कि किला मैदान सभी महागठबंधन के झंडों से पटा रहा. इस जन विश्वास में महागठबंधन के राजद,कांग्रेस एवं वाम दलों के हजारों कार्यकर्ताओं ने झंडा उठाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव ने किया. मंच पर पहुंचते ही तेजस्वी ज्यादा ने भोजपुरी में लोगों को कहा प्रणाम करत बानी. हमारे मालिक जानता है और हम जनता का आशीर्वाद एवं विश्वास लेने आए हैं. हमको आगे की लड़ाई में आप लोगों का सहयोग मिलेगा तो मर मिटने के लिए हम तैयार हैं. 2020 में सबसे बड़ी पार्टी हमारा गठबंधन का था. राजद की ही देन है कि सभी पार्टियों ने नौकरी देने लगी है.
पिछले 17 माह में पांच लाख नौकरी देकर जनता के साथ अपना विश्वास जीता है. आगे आने वाले दिनों में भी दो लाख नौकरी स्वास्थ्य विभाग में देने के लिए हमने अपना सिग्नेचर कर दिया है जो कि आगे पूर्ण होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व जब वह मेरे पिता लालू प्रसाद यादव एवं मां राबड़ी देवी के यहां पहुंचे तो मैं भी वहां था. वह मेरे पिताजी से कह रहे थे बीजेपी वाला मेरा पार्टी ही तोड़ना चाहते हैं.
आप बचा लीजिए. नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के पूर्व हमारी शर्त थी कि चुनाव के दौरान हमने मालिक रूपी जनता से जो वादा किया है. वह सत्ता में आते ही पूरा करेंगे. जिसमें 10 लाख नौकरी देंगे जिसे आप पूर्ण करेंगे. तो हम साथ आने को तैयार हैं. इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2022 को गांधी मैदान से भाषण में उन्होंने 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था. जिसे हमने पूरा करने का प्रयास किया. इस मौके पर सदर विधायक संजय कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमराँव विधायक अजीत कुशवाहा, ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव, राजद के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र सिंह, राजेश यादव, अंकित यदुवंशी, मनोज पांडेय सहित राजद, कांग्रेस एवं वाम दलों के अन्य नेता मौजूद रहे.