बिहार सेंट्रल स्कूल में बच्चों ने जमकर उड़ाया रंग गुलाल रासायनिक रंग एवं हुड़दंग से दूर रहने की दी गई सलाह






नेशनल आवाज़/बक्सर :- शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में बच्चों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.होली के पूर्व स्कूल की छुट्टी के दौरान प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है.इस अवसर पर सीनियर एवं जूनियर वर्ग के बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं पुष्प की वर्षा कर होली खेला.
विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि हम लोग प्रतिवर्ष होली के पूर्व स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चों के बीच होली मिलन का आयोजन करते हैं.इसके पीछे सिर्फ यह संदेश है की नई पीढ़ी खासकर जो बच्चे अध्यनरत है. उनके अंदर आपसी समरसता एवं बंधुत्व की भावना का समावेशी विकास हो,जो एक स्वस्थ व सुंदर समाज का निर्माण कर सके. श्री सिंह ने कहा कि हमारे सभी पर्व त्यौहार एक संदेश एवं परिवर्तन का अवसर लेकर आते हैं. जिसे हमें पूरे मनोयोग से आत्मसात करना चाहिए.
बच्चों ने एक दूसरे के ऊपर अबीर उड़ाकर मंगल कामना के साथ पुष्प वर्षा कर अपने प्रेम अभिव्यक्ति को एक दूसरे के साथ प्रकट किया. वर्ग 8 के छात्र शशिचंद्र ने कहा जैसे प्रकृति अपने नई कलेवर में परिवर्तित होती है ठीक उसी तरह हमें भी अपने विचारों को परिवर्तनगामी व सकारात्मक बनाना होगा. ताकि हम एक श्रेष्ठ मानव जीवन को जी सकें. राजलक्ष्मी ने कहा कि होली सिर्फ रंगो तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह मानव प्रकृति के परम प्राकट्य होने का एक अवसर है.

