दिन दहाड़े गाड़ी में सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया का अपहरण कर 49 हजार रुपये का किया लूट
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बैंक के पास पुलिस गस्ती के बाद भी अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोमवार को दिन दहाड़े नगर थाना के समीप चार पहिया गाड़ी पर सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को फ़िल्मी अंदाज में अपहृत कर 49 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है.घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोक्सा गांव के पूर्व मुखिया रहे 60 वर्षीय अरुण सिंह सब्जी मंडी के समीप बैंक ऑफ इंडिया से 49 हजार रुपए की निकासी कर पैदल ही वीर कुंवर सिंह चौक के पास शिव एंड सन्स फोटो स्टेट की दुकान पर जा रहे थे.
तभी पीएनबी बैंक के समीप एक वैन में सवार अपराधियों ने गाड़ी में जबरन खींचकर बैठा लिया. कनपटी पर पिस्टल सटाकर व्यक्ति को अपह्रत कर अपराधी आराम से पुलिस चौकी, ज्योति चौक, गोलम्बर होते हुए दलसागर लेकर पहुंच गए.अपराधियों ने बीएड कॉलेज रोड में ले जाकर वैन को रोका. अपराधियों ने वृद्ध से रुपयों की छिनैती कर महज 20 रुपया देकर छोड़ दिया.पीड़ित व्यक्ति नगर थाना पहुंच घटना की सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंच घटना की जांच में जुट गई.पीड़ित के मुताबिक चार की संख्या में अपराधी थे.पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.