अमित शाह ने शाहाबाद जीत का किया ऐलान, कहा 14 नवंबर को लालू के लाल का सुफड़ा होगा साफ


नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के सभी विधानसभा सीटों पर लड़ने वाले एनडीए समर्थित सभी प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. जिस सभा में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि, राम की ज्ञानस्थली, बिस्मिल्लाह खान की जन्म भूमि का जिक्र करते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया.करीब 18 मिनट तक चले उनके भाषण के दौर में अमित शाह ने कहा कि बिहार में छठ का पर्व आ गया है.
जिसमें छठ मैया का आशीर्वाद मिलेगा. छठ मैया बिहार को जंगल राज से मुक्त रखें. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पिछली बार जो गलती शाहाबाद में की थी. इस बार उसे नहीं दोहराना है. विशाल जनसभा से कहा कि आज ही परिणाम बता देते हैं 14 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे लालू के लाल का सुफड़ा साफ हो जाएगा. अमित शाह ने अपने भाषण में कई बार लालू राज पर सवाल उठाया. इन्होंने उनके कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि लालू ने चारा घोटाला, बीपीएससी घोटाला जैसे सवालों को लेकर लालू यादव पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि लालू ने सिवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया है. जिसने 75 हत्याओं से सीवान की धरती को लहू लुहान किया था.
देश की सेवा करने वाले को बनाया उम्मीदवार
शाह ने बक्सर से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा की प्रशंसा कर कहा कि हमने पूर्व आईपीएस अधिकारी को टिकट दिया है,जो देश की सेवा करने के बाद अब बिहार की सेवा करने आए हैं. यही फर्क है एनडीए एवं लालू यादव में इस मंच पर पांच विधानसभा सीटों पर खड़े उम्मीदवार भी मौजूद रहे. जिसमें बक्सर से आनंद मिश्रा, राजपुर सुरक्षित से जदयू के संतोष निराला, डुमरांव से जदयू के राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से लोजपा राम विलास के हुलास पांडेय और शाहपुर से भाजपा के राकेश ओझा इन सभी के बीच इन्होंने कई बार सिर्फ आनंद मिश्रा का नाम लेकर भाजपा समर्थकों में जोश भरने की कोशिश की. जबकि अन्य सभी प्रत्याशियों का नाम सिर्फ परिचय सत्र में ही लिया.
महागठबंधन पर व्यंग्य करते हुए कहा कि अभी विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस और उनके साथी आपस में सीटों के लिए लड़ रहे थे. जबकि मोदी जी नीतीश जी पासवान जी माझी एवं कुशवाहा जी एक होकर बिहार के विकास के लिए निकले हैं. अपने भाषण में इन्होंने पुरानी योजनाओं की याद भी दिलाई. इसमें गंगा ब्रिज ,प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना, जीविका दीदियों को प्रोत्साहन योजना साथ ही धारा 370 और ऑपरेशन सिंदूर जैसे राष्ट्रीय मुद्दे को छेड़ा.






