पिकअप पर छुपाकर लायी जा रही लाखों की शराब बरामद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनियां मुख्य रोड पर डिहरी मोड़ के पास से पुलिस ने एक पिकअप पर लदे 1206 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शराब एवं शराबी पकड़ो अभियान व अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर गहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान गुरुवार की रात चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर डिहरी मोड़ के समीप पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी.
तभी उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की सीमा में प्रवेश कर आ रही एक पिकअप को संदेह के आधार पर रोक कर जांच शुरू किया गया.इस पिकअप के ऊपर में कुरकुरे चिप्स एवं नीचे आरो का प्लास्टिक था. जिस पर संदेह होते ही जब आरो के प्लास्टिक को खोलकर देखा गया तो उसमें विदेशी ब्रांड के महंगे शराब थे. जिसे जप्त कर लिया गया. इस गाड़ी को लेकर आ रहे चालक श्याम सलोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया जो कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के साहेदरा खुर्द गांव का है.
पुलिस से पूछताछ में इसने बताया कि यह सामान वाराणसी से लेकर आ रहा है. जिसे आरा पहुंचाना है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इसमें सात प्रकार के विदेशी शराब है.जिसका बाजार मूल्य लगभग तीन लाख से अधिक है.वही एक बाइक पर उत्तर प्रदेश से देशी शराब की खेप लेकर आ रहे एक तस्कर ने पुलिस को देखते ही शराब से भरे थैले को रोड पर फेंक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. झोले में जांच के बाद लगभग 76 लीटर शराब को बरामद किया गया है. इस अभियान में एसआई उमाशंकर सिंह,एएसआई अनिल कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल रहे.