किसान से 22 हजार रुपये की हुई छिनैती झांसे में लेकर फिल्मी अंदाज में घटना को दिया अंजाम
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के भलुहा बाजार के पास एक किसान से किसी शरारती तत्वों द्वारा 22 हजार रुपये की छिनैती कर लिया गया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भलुहा गांव निवासी रामचंद्र तिवारी उर्फ चिमन तिवारी रुपये की निकासी के लिए स्टेट बैंक सरेंजा गए थे.जहां से 22 हजार रुपये बैंक से निकासी कर भलुहा बाजार पहुंचे.बाजार में फल की दुकान पर फल की खरीदारी करने लगे.तभी इनका पीछा कर रहे अज्ञात शरारती तत्व एक कार पर सवार तीन लोग पहुंचे.फिल्मी अंदाज में उन्हें हाथ जोड़कर अभिनंदन किया.इनकी पहचान नहीं होने पर यह असमंजस में पड़ गए.तभी इनलोगों ने उन्हें उनका दूर का रिस्तेदार बताते हुए कहा कि हम आपके दरवाजे पर कई बार आए है.
इनकी बात सुनकर यह उनके झांसे में आ गए. रामचंद्र तिवारी कुछ समझ पाते तब तक जालसाजों ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम लोग पास में ही जमीन की खरीदारी करने आए हैं. जिसे आप चलकर देख लीजिए.यह कहकर उन्हें आदर पूर्वक अपने गाड़ी में बैठा लिया.गाड़ी का शीशा बंद कर बाजार से बाहर ले जाकर उनसे सभी पैसे ले लिए.कुछ देर बाद उन्हें सुनसान सड़क पर छोड़कर आराम से फरार हो गए. घटना के बाद यह अपने आप को ठगी महसूस किया. बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई.
तब तक घटना को अंजाम देने वाले बहुत दूर निकल चुके थे.इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गई. सूचना पाते ही पुलिस ने बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर कई जगहों पर गाड़ियों की जांच अभियान चलाया.इससे पहले अपराधी किसी दूसरे रास्ते से बाहर निकल गए. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी भी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार बैंकों पर नजर बनाए रखी है. बैंक पर जाने वाले लोगों से भी अपील की जा रही है कि लोग किसी दूसरे के झांसे में ना आए.सतर्क रहें संदिग्ध व्यक्ति देखने पर इसकी सूचना तत्काल दे.