धूमधाम से मना लिटिल लाइटस पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह बच्चों ने दिखाई प्रतिभा





नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के हेठुआ गांव में लिटिल लाइटस पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला,भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण सिंह,मुखिया ललन रजक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी एवं संचालन निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने किया.बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि बदलते समय के साथ पढ़ाई बहुत जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे एवं बच्चियां पढ़कर आगे बढ़ रही है.

जिसमें यह विद्यालय काफी मददगार साबित हो रहा है.यह विद्यालय इस इलाके में शिक्षा का अलख जगा रहा है. आधुनिक शिक्षा के माध्यम से बच्चे पढ़कर आगे बढ़ रहे हैं. यहां से पढ़कर बच्चे देश का अच्छा नागरिक बने. बच्चे अच्छा नागरिक बनकर देश को एक नई दिशा देने का काम करेंगे. विद्यालय की छात्राओं ने शहीदों के सम्मान में गीत प्रस्तुत कर नमन किया. महिला दिवस को लेकर महिला सशक्तिकरण पर भी प्रस्तुति कर महिलाओं को जागरूक करने का काम किया.

नारी सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में विद्यालय के तरफ से सभी शिक्षिकाओं एवं बच्चों की माता को पौधा भेंट कर पर्यावरण बचाने का भी संकल्प लिया गया. विद्यालय के निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. हमें उन बच्चों को सिर्फ तराशने की जरूरत है. इस बार होली को लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष ऑफर दिया गया है.वार्षिक शुल्क, नामांकन शुल्क नि:शुल्क है. रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल 500 रुपये देय होगा.कार्यक्रम के अंतिम दौर में होली गीत पर बच्चों ने जमकर रंग अबीर गुलाल उड़ाते हुए सामूहिक नृत्य कर होली का आगाज किया. सभी छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक दीप नारायण सिंह, उप मुखिया सुशील कुमार गांधी ,पैक्स अध्यक्ष सचिन मौर्य, सरपंच उपेंद्र पासवान,डॉ अभय मौर्य, रमाकांत सिंह के अलावा अन्य लोगों ने बच्चों के हौसले का अफजाई किया.