





नेशनल आवाज़
बक्सर :- नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप से पुलिस ने तीन हिरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है.इनके पास से हेरोइन बरामद हुआ है.पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र अंतगर्त में कुछ व्यक्तियों द्वारा मादक पदार्थ (हिरोईन) की खरीद-बिक्री करने के फिराक में है.इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, बक्सर के द्वारा अपने विशेष टीम ( D.I.U. ) को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नगर थाना के सहयोग से अविलम्ब छापेमारी कर मादक पदार्थ (हिरोईन) की बरामदगी एवं व्यक्तियों के गिरफ्तारी करने का निर्देश दिये.
विशेष टीम ने स्थानीय थाना के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए बाईपास ( दावत होटल) के पास से राजु कुमार पिता जगदीश राम, राजु कुमार पिता गुड्डु राय और सुदामा सिंह पिता अनिल सिंह को 50 ग्राम मादक पदार्थ (हिरोइन) एवं एक मोटरसाईकिल के साथ तीनों तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा गया.
पकड़े गए तीनो व्यक्तियों से पुछताछ के क्रम में इनके बताने पर सुदामा सिंह के घर बुधनपुरवा से 100 ग्राम और बरामद किया गया.तीनो व्यक्तियों ने मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार किया है. जिन्हें जेल भेज दिया गया.