माले ने निकाला तिरंगा मार्च,संविधान बचाने के लिए उठायी आवाज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- भाकपा माले और आइसा छात्र संगठन ने 76 वीं गणतंत्र दिवस पर आजादी और संविधान के हमले के खिलाफ तिरंगा मार्च निकला. ज्योति चौक से डॉ भीमराव अंबेडकर चौक तक रहा. जिसमें भाकपा माले के नगर सचिव ओम प्रकाश ने कहा की आज देश में भाजपा जैसी फासीवादी ताकत लगातार संविधान को खत्म करने में लगी हैं , जिसके खिलाफ हम लड़ते रहेंगे.
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के बक्सर नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ ने कहा कि देश और राज्य में छात्रों की संवैधानिक आवाज को दबाने की लगातार कोशिश की जा रही हैं , जैसे पटना में BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन पर लाठी बरसाया गया , जो संविधान उनको शांति से एक जगह एकत्रित होकर अपनी बात रखने का अधिकार देती हैं. उसे आज खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं. कैलाश लाइब्रेरी के डायरेक्टर मनीष सिंह ने भी संविधान पर हो रहे हमले पर नाराजगी जताई और छात्रों का समर्थन किया.इसके अलावा माले साथी संजय कुमार , आइसा नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर , नगर सह सचिव अजीत मौर्य ,ओम,विकास व अन्य आइसा और माले के साथी शामिल रहे.