मौर्य शक्ति ने देवढिया हत्याकांड में जांच की उठायी मांग
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड में देवढिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा के बड़े भाई ओमप्रकाश सिंह की अपराधियों द्वारा उनके घर पर ही गोली मारकर की गयी निर्मम हत्या कर दी गई थी.इनके घर पहुंचे मौर्य शक्ति के रवि मौर्य ने मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया.उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में मौर्य शक्ति आपके साथ खड़ा है.
रवि मौर्य ने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध हत्या का मैं घोर निंदा करता हूं.साथ इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा मुकर्रर करनी चाहिए. मौर्य शक्ति के शिष्टमंडल में उसरी पैक्स अध्यक्ष ज्योति प्रकाश कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा , बृजेश कुशवाहा , रमाशंकर कुशवाहा , राम सुरेश सिंह , कलेक्टर सिंह ,संतोष सिंह , मनीष कुशवाहा एवं कई लोग थे.