Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

सामाजिक क्रांति से बिहार में होगा बदलाव :विकास वैभव

नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के गोयल धर्मशाला में ‘बिहार के विकास में मीडिया एवं युवाओं की भूमिका’ विषय पर एक परिसंवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ के छह वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन आईपीएस विकास वैभव, विशिष्ट अतिथि मिर्जापुर जिले के होम गार्ड कमांडेंट विनोद कुमार सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. दिलशाद आलम, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डा. शशांक शेखर, बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ के संपादक गुलशन सिंह ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

संबोधित करते विकास वैभव

हेरिटेज स्कूल एवं बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. तत्पश्चात अतिथियों को मोमेंटो फूल-माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. परिसंवाद में मुख्य अतिथि लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव ने संबोधित कर कहा कि यह बिहार ज्ञान की स्थली रहा है.जहां से पूरे दुनिया को शिक्षा मिला है.जिनकी उपलब्धियों ने बिहार को काफी गौरवान्वित किया है. बदलते राजनीतिक परिवेश पर कहा की आज जिस तरह से राजनीति की बात होती है. उसमें यह देखा जाता है कि चुनाव कौन जीतेगा. उसमें यह नहीं देखा जा रहा है कि चुनाव जीतने का गुण किसमें है.युवाओं को राजनीति में हस्तक्षेप करने की जरूरत है. सामाजिक क्रांति से ही समाज में बदलाव हो सकता है.इसके लिए युवाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है.

कार्यक्रम में भाग लेते अतिथिगण व अन्य

इन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित बिहार के संकल्प को राज्य के जागृत युवा साकार करेंगे.जिसके लिए युवाओं के साथ-साथ मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी. विकसित व समृद्ध बिहार बनाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार भोपाल में बिहारी कहकर उनका मजाक उड़ाया गया था. तभी मैंने यह संकल्प लिया था कि अब आने वाली पीढ़ी को कोई बिहारी कहकर मजाक नहीं उड़ाएगा.जिसको लेकर वे बिहार के युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. उन्होंने आंकड़ों के साथ कहा कि सरकारी नौकरी सीमित है . जबकि बेरोजगार युवाओं की संख्या अधिक है.ऐसे में युवाओं को सरकारी नौकरी के विकल्प के रूप में कुछ बेहतर करने के लिए नए स्टार्टअप और नए अवसर तलाशने होंगे.उदाहरण के रूप में उन्होंने बेगुसराय के कुछ युवाओं की चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के दृढ़ संकल्प लेने की जरूरत है, तभी आपके तथा आपके आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवर पाएगा और बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो पाएगा.

अपने संबोधन में पलायन के सवाल पर यूपी के कमांडेंट विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर करने के लिए यदि पलायन होता है तो यह हर दृष्टि से अच्छा है.परिसंवाद के बाद बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले जिलेवासियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर कर्मयोगी सम्मान से नवाजा गया.जिसमें डा. सुरेश शर्मा, कैप्टन बिजेंद्र सिंह, राजीव रंजन सिंह, हरिओम चौबे, डा. हिमांशु पाण्डेय, लोकगायिका संजू सिंह, गायक गोपाल राय, अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा, युवा गायक शिवांशु दर्शन, शिक्षाविद गुड्डू सिंह, संदीप सिंह, पर्यावरणविद अमित सैनी, रक्तवीर बजरंगी मिश्रा, अजय राय, सुकृति कुमारी, सौम्या मिश्रा आदि शामिल रहे.इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर के वरीय सदस्य डा. अरविंद पाण्डेय, रेड क्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, गोलू सिंह, उमाशंकर मिश्रा, यश उपाध्याय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button