





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा बाजार में जदयू के तत्वाधान में शनिवार को भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला शिरकत करेंगे .इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए भीम राम ने बताया कि हजारों की संख्या कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होगी. आरक्षण विरोधी भाजपा के नापाक इरादा को कभी पूरा होने नहीं दिया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.समाज के निचले पायदान पर रहने वाले अनुसूचित जाति जनजाति के लिए सरकार काम कर रही है. उन्हें भी उनकी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा. इस जन संवाद कार्यक्रम के को सफल बनाने के लिए संतोष राम, अरविंद राम, रमेश राम के अलावा अन्य लोग लगे हुए हैं.

