मोतिहारी के एकता घोड़े ने दिखाया करतब रेस में रहा अव्वल ,बिजली रानी ने दर्शकों का मोहा मन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नियाजीपुर जय नाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय के प्रांगण में महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के तत्वावावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव में दूसरे दिन अंतरराज्जीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 70 घोड़े अपने अपने घोड़ा मालिकों के साथ शामिल हुए.घोड़ा रेस प्रतियोगिता में मोतिहारी की रानी कोठी के घोड़ा एकता एक्सप्रेस ने अपना जलवा दिखाया.इसने अपनी तेज गति और अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया.घोड़े की चाल और गति देख दर्शक काफी उत्साहित दिखे.
दौड़ते हुए घोड़े का उत्साह वर्धन करते हुए लोगों ने तालियों के साथ स्वागत किया. जिस रेस में फरहान अहमद खान रानी कोठी के घोड़े ने दूसरे स्थान पर अपना दबदबा बनाया. जबकि उत्तर प्रदेश से नागा बाबा की घोड़ी बिजली रानी तीसरे स्थान पर रही. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए गांव सहित आसपास के दर्जनों गांव से आए हजारों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य घोड़ों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया. इन सभी विजेता घुड़सवारों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.घोड़ा के मालिकों ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. हमने इस घोड़े को वर्षों तक ट्रेनिंग दी है.आज उसकी मेहनत रंग लाई है.इस महोत्सव में मुख्य अतिथि विवेक पहलवान, सुभाष राय, अजय सिंह मौजूद रहे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक,सचिव रविशंकर पाठक, मंच संचालन मनोज पाठक,,मार्कण्डेय जी पाठक,उमाशंकर पाठक, हरेंद्र पाठक,जन्मेजय पाठक,परशुराम पाठक, डॉ नवीन शंकर पाठक, ग्रीस कुमार राय, जय प्रकाश बंटी, चंद्रकांत पाठक, उप मुखिया प्रतिनिधि पिन्टू पाठक,बिहारी यादव,संजय पासवान, उमाशंकर राम समेत सभी ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.