बदलो बिहार न्याय यात्रा पहुंचा डुमराँव,किसान मजदूरों के न्याय के लिए माले ने उठायी आवाज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- भाकपा-माले के आह्वान पर बदलो बिहार न्याय यात्रा केन्द्रीय कमिटी सदस्य व जिला सचिव नवीन कुमार तथा डुमराँव विधायक डॉ०अजीत कुशवाहा के नेतृत्व में दूसरे दिन डुमराँव पहुंच गया है. जिसको लेकर डुमराँव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि
भाकपा (माले) की बदलो बिहार न्याय यात्रा 16 अक्टूबर से पूरे बिहार में शुरू हो चुकी है. यह यात्रा डुमराव से निकलकर शहीद पार्क में शहीदों पर माल्यार्पण करने के उपरांत नंदन ,अरियाव , डुभुकी , बैदा ,पांडेयपुर,मुरार,चौगाई होते हुए बैसे गाँव पहुँचेगी. इस यात्रा का मुख्य विषय मलई बैराज को अतिशीघ्र शुरू करने , खून चुसक़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता समाप्त करने , बिना पूर्ण तैयारी के भूमि सर्वे के काम पर रोक लगाने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने , सभी दलित , पिछड़े, अतिपिछड़े को 65 प्रतिशत आरक्षण की गारंटी करने , सभी ग़रीबो को पाँच डिस्मिल ज़मीन देने , सरकारी घोषणा के अनुरूप सभी ग़रीबो को बिना शर्त एक मूस्त दो लाख रुपया देने , बिहार भर में दलित – ग़रीबो पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने.
अपराध पर लगाम लगाने को लेकर सवाल होंगे.यह यात्रा विभिन्न गाँवो का दौरा व जनसंवाद करते हुए आगामी 21 अक्टूबर 2024 को मलियाबाग स्थित मलई बराज पहुँचेगी.यात्रा के समापन के बाद आगामी 27 अक्टूबर 2024 को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसे भाकपा (माले) के महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई बड़े नेता संबोधित करेंगे.