चौथी बार सिकठी पैक्स अध्यक्ष बने निशांत सिंह 397 मतों से हुए विजयी






नेशनल आवाज़/बक्सर :-राजपुर प्रखंड के सिकठी पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में निशांत सिंह उर्फ पूना सिंह को 397 मतों से विजयी घोषित किया गया.मंगलवार की देर शाम 7:00 बजे शुरू हुई मतगणना के लिए चार टेबल बनाया गया था. जिसके लिए निर्वाचन कर्मियों के सहयोग से मतगणना प्रारंभ की गयी.
मतगणना प्रारंभ होने के कुछ ही देर बाद निशांत सिंह बढ़त बनाने लगे. इनकी बढ़त से समर्थकों के बीच उत्साह देखा गया. तब तक कुछ ही देर बाद दूसरे बूथ की गिनती शुरू होते ही मतों में काफी अंतर हो गया.जो अंत तक बढ़त बना ही रह गया. जिन्होंने 397 मत से विजय हासिल किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि निशांत सिंह को 970 मत मिला. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे राजीव रंजन सिंह को 573 मत मिला.जबकि 71 मत रद्द हुआ.जीत के बाद समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया कि निकटम परिवार के रहने वाले राजीव रंजन सिंह और निशांत सिंह चुनाव मैदान में थे इसलिए यह चुनाव काफी रोमांचक रहा.

