26 मार्च को सुभासपा करेगी कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन विधानसभा चुनाव में दिखेगा दम ,राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से पूर्व बनायेंगे रणनीति

नेशनल आवाज़ :- बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब धीरे-धीरे तेज होने लगी है.जिसकी आहट अब दिखने लगा है. आगामी 26 मार्च को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान में सम्मेलन का आयोजन किया है. जिसमें प्रदेश के सभी प्रमंडल, विधानसभा एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है.
जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे. जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने बताया कि प्रदेश के विधानसभा एवं प्रखंड के साथियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है. जिसकी तैयारी की जा रही है. विधानसभा चुनाव पूर्व पार्टी अपनी पूरी मजबूती के साथ तैयारी में लग गई है.हालांकि इस बार पार्टी लगभग 156 सीटों पर तैयारी कर रही है. अभी पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ है. पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. आगामी चुनाव में इसका असर भी दिखेगा.







