जिला स्थापना दिवस पर अधिकारियों ने किया रक्तदान कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नेशनल आवाज़ :- बक्सर जिला स्थापना दिवस के 34 वें वर्ष के अवसर पर जिले के कई विभागों के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रेड क्रॉस समिति के बैनर चले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल, बीडीओ धर्मवीर कुमार सिंह, रवि शंकर शर्मा, रितेश कुमार ,सोनू कुमार, रोहित कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, मुकेश सिंह ,विष्णु शर्मा, दीपक कुमार, उज्जवल एवं कुमार गौरव सहित अन्य लोगों ने रक्तदान कर जिले को यादगार बनाया. मौके पर डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल, सिविल सर्जन, रेड क्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, रेड क्रॉस अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
मतदान के लिए किया जागरूक
लोकतंत्र के महापर्व में एक वोट देश के लिए नारों के साथ स्वीप कार्यक्रम भी किया गया. जिसमें बाल विकास परियोजना विभाग के तहत आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने मिलकर रंगोली बनाया. जिसमें रंग-बिरंगे चित्रों से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया. डीएम अंशुल अग्रवाल ने अपील किया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आप अपना मतदान जरूर करें.
जिला मैराथन दौड़ में रूपा व अनिकेत रहे प्रथम
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार की अहले सुबह डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में प्रभात फेरी एवं मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को हरी झंडी डीएम अंशुल अग्रवाल ने दिखाया. स्कूली छात्रों एवं नौजवानों के द्वारा किला मैदान से मॉडल थाना, एमपी हाई स्कूल, पी पी रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक ,सत्यदेव गंज ,सब्जी मंडी के रास्ते किला मैदान तक लोगों को जागरूक किया गया. मैराथन दौड़ बालक बालिका वर्ग का अलग-अलग किया गया.
बक्सर से जेल घाट तक संपन्न हुआ. जिस दौड़ के बालिका वर्ग में रूपा यादव को प्रथम, चांदनी कुमारी द्वितीय, दीपा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं बालक वर्ग में अनिकेत कुमार प्रथम, रितिक कुमार द्वितीय ,चंदन साहनी तृतीय स्थान पर रहे. मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्य आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को ₹5000, द्वितीय विजेता को ₹3000 तथा तृतीय विजेता को ₹2000 की नगद राशि डीएम के द्वारा दिया गया. इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी ,जिला बाल संरक्षण इकाई ,उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा के अलावा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे.